मां लक्ष्मी को करना है प्रसन्न, शुक्रवार को करें इन मंत्रों का जाप, नहीं होगी धन की कमी

आप भी अगर घर में सुख-शांति और समृद्धि बनाए रखना चाहते हैं तो शुक्रवार को मां लक्ष्मी की पूजा के समय इन मंत्रों का जाप करें. पैसों से जुड़ी सारी परेशानियां दूर होगी.

शुक्रवार का दिन धन, वैभव, समृद्धि और ऐश्वर्य की देवी माता लक्ष्मी का होता है. इस दिन देवी लक्ष्मी की पूजा करने से धन-धान्य और वैभव की प्राप्ति होती है और भक्त की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. मान्यता है कि संतोषी माता की पूजा के समय इन मंत्रों का जाप करना शुभ माना जाता है. आइए जानते हैं कि क्या हैं मंत्र.

मां लक्ष्मी का बीज मंत्र
ऊँ श्रींह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ऊँ महालक्ष्मी नम:।

धन समस्या दूर करने का मंत्र
ऊँ ह्रीं श्री क्रीं क्लीं श्री लक्ष्मी मम गृहे धन पूरये, धन पूरये, चिंताएं दूरये-दूरये स्वाहा:।

श्री लक्ष्मी महामंत्र
ऊँ श्रीं ल्कीं महालक्ष्मी महालक्ष्मी एह्येहि सर्व सौभाग्यं देहि मे स्वाहा।।

सर्व मनोकामना पूर्ति लक्ष्मी मंत्र
श्रीं ह्रीं क्लीं ऐं कमलवासिन्यै स्वाहा।

सफलता के लिए लक्ष्मी मंत्र
ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं श्री सिद्ध लक्ष्म्यै नम:

सुखी दांपत्य के लिए लक्ष्मी मंत्र
लक्ष्मी नारायण नम:

सुख-समृद्धि के लिए मां लक्ष्मी का मंत्र
या रक्ताम्बुजवासिनी विलासिनी चण्डांशु तेजस्विनी।
या रक्ता रुधिराम्बरा हरिसखी या श्री मनोल्हादिनी॥
या रत्नाकरमन्थनात्प्रगटिता विष्णोस्वया गेहिनी।
सा मां पातु मनोरमा भगवती लक्ष्मीश्च पद्मावती ॥

This site uses cookies to offer you a better browsing experience. By browsing this website, you agree to our use of cookies.