रक्षाबंधन 30 अगस्त को मनेगा या 31 को? दूर कर लें तिथि का कंफ्यूजन

रक्षाबंधन कब है? (Raksha Bandhan Kab Hai 2023)

ज्योतिषों और पंचांग के अनुसार सावन महीने की पूर्णिमा तिथि 30 अगस्त 2023 को सुबह 10 बजकर 58 मिनट से प्रारम्भ हो रही है और इसका समापन 31 अगस्त को सुबह 07 बजकर 05 मिनट पर होगा। 30 अगस्त को पूर्णिमा तिथि के साथ ही यानी सुबह 10 बजकर 58 मिनट से ही भद्रा काल की शुरूआत हो रही है जो रात 09 बजकर 02 मिनट तक रहेगा।

शास्त्रों के अनुसार भद्राकाल में राखी बांधना अशुभ माना गया हैं| इसलिए इस समय राखी नही बांधनी चाहियें| इस कारण इस बार 30 अगस्त को रात 09 बजकर 03 मिनट से 31 अगस्त 2023 को प्रात:काल 7 बजकर 05 मिनट तक राखी बाँधने का सबसे उपयुक्त समय हैं| इसलिए इस बार राखी का त्यौहार दो दिन 30 अगस्त व 31 अगस्त को मनाया जायेगा| लेकिन आपकों भद्राकाल का ध्यान रखना होगा|

राखी बाँधने का शुभ मुहूर्त

  • अमृत सर्वोत्तम मुहूर्त का समय 30 अगस्त को रात में 9 बजकर 34 मिनट से 10 बजकर 58 मिनट तक रहेगा|
  • उपयुक्त समय 30 अगस्त को रात 09 बजकर 03 मिनट से 31 अगस्त को सवेरे 7 बजकर 05 मिनट तक रहेगा|

भद्रा में राखी क्यों नहीं बांधते हैं?

Rakshabandhan 2023 date shubh muhurat know Rakshabandhan kab hai: पौराणिक मान्यतों के अनुसार ऐसा माना जाता है कि शूर्पणखा ने अपने भाई रावण को भद्रा काल में राखी बांध दी थी, जिस वजह से रावण के पूरे कुल का सर्वनाश हो गया। इसलिए ऐसा माना जाता है कि भद्राकाल में राखी नहीं बांधनी चाहिए। ऐसा माना जाता हैं कि भद्राकाल में राखी बांधने से भाई की उम्र कम होती है।

रक्षाबंधन पूजन विधि (Raksha Bandhan Pujan Vidhi)

  • राखी बांधने से पहले बहन और भाई दोनों को व्रत रखना चाहियें|
  • भाई को राखी बांधते समय पूजा की थाली में कुमकुम, राखी, रोली और मिठाई रखें|
  • सबसे पहले भाई को माथे पर तिलक लगाये|
  • फिर भाई के दाहिने हाथ में रक्षासूत्र बांधें|
  • राखी बांधने के बाद भाई की आरती उतारे|
  • आरती उतारने के बाद भाई का मुंह मीठा करवाएं|

राशियों के अनुसार राखियों का रंग

  1. मेष राशि – लाल रंग
  2. वृष राशि – नीला रंग
  3. मिथुन राशि – हरा रंग
  4. सिंह राशि – सफेद रंग
  5. कर्क राशि – सुनहरा या पीला रंग
  6. कन्या राशि – हरा रंग
  7. तुला राशि – सफेद या सुनहरा सफेद रंग
  8. वॄश्चिक राशि – लाल रंग
  9. धनु राशि – पीला रंग
  10. मकर राशि – नीला रंग
  11. कुम्भ राशि – नीला रंग
  12. मीन राशि – सुनहरा, पीला या हल्दी रंग|
This site uses cookies to offer you a better browsing experience. By browsing this website, you agree to our use of cookies.