Site icon Sugandh Astro Services

प्रदोष व्रत का महत्व, प्रदोष व्रत पूजा विधि

प्रदोष व्रत का महत्व 
प्रत्येक पक्ष में दो बार प्रदोष व्रत रखा जाता है। मान्यता है प्रदोष व्रत रखने से भगवान शिव की विशेष कृपा की प्राप्ति होती है। पौराणिक कथा के अनुसार सबसे पहले प्रदोष व्रत चंद्रदेव ने रखना प्रारंभ किया था। मान्यता है कि भगवान शिव के शाप को कारण चंद्रमा को क्षय रोग हो गया था। तब इस शाप से मुक्ति पाने के लिए चंद्रदेव ने हर महीने आने वाले त्रयोदशी तिथि पर भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए प्रदोष व्रत रखना आरंभ कर दिया था। इस व्रत को करने से भगवान शिव चंद्रदेव पर प्रसन्न होकर उन्हें क्षय रोग से मुक्ति मिल थी। मान्यता है कि भगवान शिव और माता पार्वती प्रदोष व्रत रखने वालों की हर मनोकामना की पूर्ति करते हैं।

प्रदोष व्रत पूजा विधि

Exit mobile version